हो जय जयकार जय जयकार करे


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

हो जय जयकार जय जयकार करे

हो जय जयकार,
जय जयकार करे,
हो जय जयकार,
जय जयकार करे।

वो है हमारा राजा राजा,
दुख संकट से,
बचाता बचाता,
हम पर अपनी,
करुणा करता,
और करता उपकार,
क्यों न उस पर,
तन मन वारे,
दे अपना अधिकार,
हो जय जयकार,
जय जयकार,
जय जयकार करे।

उस पर जिसका,
भरोसा भरोसा,
वो तो कभी ना,
डरेगा डरेगा,
चाहे बीमारी चाहे गरीबी,
चाहे हो आकाल
सब संकट से,
सब कष्टों से,
ले जायेगा पार,
हो जय जयकार,
जय जयकार,
जय जयकार करे।

स्वर्ग है उसका,
सिंहासन सिंहासन,
पृथ्वी बनी है,
आसन आसन,
आकाश उसकी,
महिमा बताये,
हस्त कला कलाओं,
को दिखाए
सारी सृष्टि उसकी रचना,
उसका ही प्रताप।

हो जय जयकार,
जय जयकार करे,
जय जयकार करे,
हो जय जयकार,
जय जयकार,
जय जयकार करे।
 


हो जय जयकार जय जयकार करे | Full song with lyrics
Next Post Previous Post