मेरे वास्ते ही चुना है लिरिक्स
तुमको खुदा ने मेरे वास्ते,
मेरे वास्ते ही चुना है,
बंधन अटूट वफाओं वाला,
तोहफे में हमको मिला है।
इज्जत ओ खुर्रमत,
हो पोशाक तेरी,
हिकमत की बातें हो मुह से,
तारीफ तेरी हो मेरी जुबान से।
डरती तू रहना खुदा से,
डरती तू रहना खुदा से,
अपने घराने पे रखना नज़र,
इसी में हमारी बका है।
सारी उमर मैं तुम्हारी रहूंगी,
इज्ज़त करूंगी मैं दिल से,
ताबे रहूंगी मैं डरती रहूंगी।
डरती हूं जैसे खुदा से,
डरती हूं जैसे खुदा से,
पाने की तुमको दुआएं जो कि,
उन दुआओं को रब्ब ने सुना है।
कामिल मोहब्बत,
मैं तुमसे करूंगा,
दुख सुख में साथ रहूंगा,
आए बीमारी या कोई मुसीबत,
हर पल मैं साथ चलूँगा।
हर पल मैं साथ चलूँगा,
दो तन जो कहलाते थे,
कल तलक,
खुदावंद ने एक किया है।
Mere Waastey - मेरे वास्ते - Shamey Hans & Pari Hans (Better Half of Shamey Hans) Wedding Song
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics