एक तरफ रावण एक तरफ राम, बीच मे खड़े हैं बीर हनुमान, रणभूमि में नहीं कोई विराम, हो रहा लंका में युद्ध घमासान, एक तरफ रावण एक तरफ राम, हो रहा लंका में युद्ध घमासान।
लंका में है असुरों का बोलबाला, राम के पास केवल बानर सेना, राम कर रहे तीरों का प्रहार, रावण ने मायावी चोला पहना, सिर कटे तो वापस आता रावण का, मानव दानव का युद्ध नही आसान।
New Bhajan 2023
रावण की शक्ति उसकी नाभि में, ऐसा भिविषण ने राम को बताया, हर हर महादेव का नाम लेके, प्रभु राम ने रामबाण चलाया, राम ने नाभि पर जब मारा बाण, मर गया रावण चूर हुआ अभिमान।
एक तरफ रावण एक तरफ राम, बीच मे खड़े हैं बीर हनुमान, रणभूमि में नहीं कोई विराम, हो रहा लंका में युद्ध घमासान, एक तरफ रावण एक तरफ राम, हो रहा लंका में युद्ध घमासान।