जब से पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हूं लिरिक्स Jab Se Pakada Haath Lyrics

जब से पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हूं लिरिक्स Jab Se Pakada Haath Lyrics

जब से पकड़ा हाथ मेरा,
मैं बड़ी मस्ती में हूं,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे,
मैं बड़ी मस्ती में हूं,
जब से पकड़ा हाथ मेरा,
मैं बड़ी मस्ती में हूं।

बेसहारों का सहारा,
दिनों के तुम नाथ हो,
मेरे सर पर हाथ तेरा,
मैं बड़ी मस्ती में हूं,
जब से पकड़ा हाथ मेरा,
मैं बड़ी मस्ती में हूं।

थक गया था करके श्यामा,
दुनिया की मैं नौकरी,
जब से बन गया दास तेरा,
मैं बड़ी मस्ती में हूं,
जब से पकड़ा हाथ मेरा,
मैं बड़ी मस्ती में हूं।

दुनिया ने धोखे दिए हैं,
जब भरोसा है किया,
कर लिया विश्वास तेरा,
मैं बड़ी मस्ती में हूं,
जब से पकड़ा हाथ मेरा,
मैं बड़ी मस्ती में हूं।

मतलब कि इस दुनिया में,
कौन किसी का होता है,
धोखा दे देता है वही हमें,
जिन पर भरोसा होता है,
वह कह कर चले गए,
इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा कहां जाओगे,
अभी बात बहुत है,
मेरे आंसू थम जाएं तो,
शौक से चले जाना,
ऐसे में कहां जाओगे,
अभी बरसात बहुत है।
 


तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हूँ | Reshmi Sharma | उत्तम नगर"दिल्ली | भजन

Latest Bhajan Lyrics
+

एक टिप्पणी भेजें