झर झर ये झरना कल कल ये नदियाँ लिरिक्स Jhar Jhar Ye Jharana Lyrics

झर झर ये झरना कल कल ये नदियाँ लिरिक्स Jhar Jhar Ye Jharana Lyrics

झर झर ये झरना,
कल कल ये नदियाँ,
कितना अनोखा है,
कितना मनोहर,
झरनों का सरगम,
नदियों का संगम,
प्रभु तेरे आँगन में।

आई हूँ तेरे लिए,
तेरी वेदी के पास,
तुझको समर्पण,
दुख दर्द मेरा,
अर्पण मेरा,
कर ले स्वीकार।

झर झर ये झरना,
कल कल ये नदियाँ,
कितना अनोखा है,
कितना मनोहर,
झरनों का सरगम,
नदियों का संगम,
प्रभु तेरे आँगन में।

लायी हूँ तेरे लिए,
थाली में रोटी दाखरस,
तुझको चढ़ाउ,
आशीष देदे,
प्रभु मेरे कर ले ग्रहण।

झर झर ये झरना,
कल कल ये नदियाँ,
कितना अनोखा है,
कितना मनोहर,
झरनों का सरगम,
नदियों का संगम,
प्रभु तेरे आँगन में।

सजाई है तेरे लिए,
आँचल में पुष्पांजलि,
तुझको अर्पण,
हृदय का प्यार,
प्रभु तेरे चरणों में।

झर झर ये झरना,
कल कल ये नदियाँ,
कितना अनोखा है,
कितना मनोहर,
झरनों का सरगम,
नदियों का संगम,
प्रभु तेरे आँगन में।

झर झर ये झरना,
कल कल ये नदियाँ,
कितना अनोखा है,
कितना मनोहर,
झरनों का सरगम,
नदियों का संगम,
प्रभु तेरे आँगन में।
 


Jhar Jhar Ye Jharna #jesus #jesussadrisong #jesushindisong


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs
Next Post Previous Post