ज़िंदगी एक हसीन राग बनके

ज़िंदगी एक हसीन राग बनके

ज़िंदगी एक हसीन राग बनके,
गुनगुनाती है यीशु की महिमा,
पंछी भी एक ही सुर में,
गाती है तेरी प्रशंसा,
है है है है सिर्फ तू ही मसीहा,
हो हो, हो, हो तेरी प्रशंसा।

अंधियारे के इस भवर में,
आशा का दीप तू ने जलाया,
एक भटके हुए राही को,
निराशा से आशा दिलाया,
मेरे होठों पे है तेरी हंसी,
ज़िंदगी है तेरे दम पे मसीह।

पल जो आया है मेरे ज़िंदगी में,
इनको है सजाया सिर्फ तूने,
जो नाम है मिला मुझको,
अपना नाम जोड़ा सबसे पहले,
हंसते गाते चले जाएंगे हम,
बस तेरा नाम लेके ज़िंदगी भर।

ज़िंदगी एक हसीन राग बनके,
गुनगुनाती है यीशु की महिमा,
पंछी भी एक ही सुर में,
गाती है तेरी प्रशंसा,
हैं हैं हैं हैं सिर्फ तू ही मसीहा,
हो हो हो हो तेरी प्रशंसा।



ज़िंदगी एक हसीन | ZINDAGEE EK HASEEN RAAG | PEHALA PYAR | NEW HINDI SONG | JINO KUNNUMPURATH

Next Post Previous Post