खाटू वाले श्याम तेरा सब पर
खाटू वाले श्याम तेरा सब पर
खाटू वाले श्याम तेरा,सब पर बड़ा ही ऐहसान है,
हार कर आता जो भी,
एक बार लेता उसे संभाल है।
एक ना एक दिन,
हम भी तो हारे ही तो थे,
श्याम के सीवा,
दिखा ना था मुझको किनारा,
अंत मे मैं भी तो आया हू,
तेरे इसी दर पे,
खाटू वाले श्याम तेरा,
सब पर बड़ा ही ऐहसान है।
खाटू वाले तुमको तो सौप दी,
ये जीवन की नैया,
इस जीवन मे क्या होगा,
नही जनता मैं भगवन,
जो भी होगा बस उसमे,
तुम अपनी कृपा देना,
खाटू वाले श्याम तेरा,
सब पर बड़ा ही ऐहसान है।
बाबा हम तो अज्ञानी है,
ज्ञान दे दो हमें,
लेकिन इतना ही देना कि,
आपके लायक रहूँ मैं,
कुछ दो या ना दो लेकिन,
अपने गले लगा लो मुझे,
खाटू वाले श्याम तेरा,
सब पर बड़ा ही ऐहसान है।
गलती मुझसे बहुत हुई है,
क्षमा माँगता हू मैं,
आपकी कृपा से तो,
सदमार्ग पे हू मैं,
सत्यम कहता है,
आपसे साथ ना छूटे तुमसे,
खाटू वाले श्याम तेरा,
सब पर बड़ा ही ऐहसान है।
ll खाटू वाले श्याम तेरा सब पर बड़ा ही एहसान ll#ytshorts #trending@bhajankundofficial #sanjaymittal