तू आजा ना लिरिक्स Tu Aaja Na Lyrics
तू आजा ना लिरिक्स Tu Aaja Na Lyrics
तू आजा ना,टूटने दो है जो दीवार,
पास आओ कर लो इकरार,
है जो दिल में दर्द वो,
कर दो बयानी।
येशु जो साथ है,
तेरे करीब है,
दिल से तू उसको पुकार,
जो भी है दूरियां,
वो सारे फासलें,
उनको तू दिल से मिटा,
तू आजा ना।
पहला प्यार तेरा है वो कहां,
याद कर तू जरा और मन फिरा,
राह तेरी जाच ले थम जा जरा,
आ पास आ लौट आ कदम तू बढ़ा।
नज़रें उसकी तुझे निहारें,
प्यार उसका तुझे पुकारे,
तेरे दिल के द्वार पर है वो खड़ा,
येशु जो साथ है।
दुनिया की राहों में तू क्यों दौडता,
कुछ ना मिलेगा तुझे संभलजा जरा,
येशु ही मंजिल तेरी वो आसरा,
बिखरने ना देगा तुझे रख हौसला।
तेरी दुआएं वो सुनेगा,
मन के अरमान पूरे करेगा,
गर दिल में दे उसे थोड़ी जगह,
येशु जो साथ है।