मैया के जाना मुझको द्वार है
मैया के जाना मुझको द्वार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।
कटरा की वादियों में जाऊंगा,
दर्शन का अवसर मैं भी पाऊंगा,
मैया का होगा दीदार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।
तेरी कृपा तो सबपे बरसे है,
दर्शन को अखियाँ मेरी तरसे हैं,
अब तो मैया का इंतजार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।
जब जब बुलाओगी मैं आऊंगा,
दर्शन के बिना ना रह पाऊंगा,
रिश्ता हमारा अनमोल है,
ये तो जन्मों जन्मों का प्यार है।।
मैया के जाना मुझको द्वार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।
Maiyyan Ke Jana Mujhko Dwar Hai / Arjun Patel / Maa Ka Ashirwad / Navratri Special Bhajan 2024