खुशियाँ ही खुशियाँ, नहीं है कोई गम, आज येशु प्रभु ने, लिया है जनम, जग के प्रभु ने, लिया है जनम।
जब जुल्म बढ़ गया, बढ़ गया पाप,
चारों तरफ हाहाकार, तब येशु ने, धरती पे जनम लिया।
आसमां में चमकते, तारे ने कहाँ, जनमा है येशु, मरीयम के यहाँ, कोई राजा हो या हो मलंग, रूप देख येशु का हुए दंग, कोई प्रभु को निहारने लगा, कोई येशु को दुलारने लगा,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
मन निर्मल हुआ, मन निर्मल हुआ है, पाके येशू के दर्शन, आज जग के प्रभु ने, लिया है जनम, येशु प्रभु ने, लिया है जनम।
प्रभु के आने की, खबर सुनकर, सारे प्राणी झुमने लगे, झुमने लगी ये धरती,
ये नदी नहर, ये आकाश, ये गगन सब झुमने लगे।
आज झूमे है, धरती झूमे है गगन, पंछी भी नाचे होके मगन, यकबयक हो गई थी रोशनी, बिछ गई थी धरती पे चांदनी, अंध लंगड़े चलने लगे, गूंगे बच्चे बोलने लगे, आज पुलकित हुआ, आज पुलकित हुआ है, धरती का कण कण, आज जग के प्रभु ने, लिया है जनम, येशु प्रभु ने लिया है जनम।
Khushiya Hi Khushiya
आपने लोकप्रिय स्तुति/Worship Song " Khushiya Hi Khushiya " के लिरिक्स/बोल इस लेख में देखे हैं, ऐसे ही अन्य अराधना, स्तुति वरशिप सोंग्स की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट (Lyricspandits) पर विजिट जरुर करते रहें.