कुर्बान हुआ मेरा खुदा


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

कुर्बान हुआ मेरा खुदा

है जो पाक मेम्ना,
सुली उठाये चला,
कोड़ों मार खाके धुन,
अपनी जान दी है,
बेवजह मेरे गुनाह के खातिर,
मारा गया वो,
मेरी वजह के खातिर,
कुर्बान कुर्बान,
कुर्बान हुआ मेरा खुदा,
बेवजह मेरे,
गुनाह के खातिर,
मारा गया वो,
मेरी वजह के खातिर।

काटों का ताज,
सर पे लिए तू,
सुली था चढ़ा,
तुझे मारा गया,
तुझे छेदा गया,
फिर भी तूने कुछ ना कहा,
मेरे खातिर तूने मसीह,
कितना कुछ सह लिया,
कुर्बान कुर्बान।

लहू का वो बहना,
तेरा सब सहना,
मेरे लिए मेरे लिए,
उद्धार जीवन मैंने है पाया,
तुझसे खुदा तुझसे खुदा,
माफ करदे सबको ऐ पिता,
कह गया तू सबसे,
मोहब्बत करना,
ये सिखया तूने,
कुर्बान कुर्बान।

आराधना करते तेरी,
सर को हमारे झुकाते हुए,
घुटनो पर भी हम आते हुए,
सारे मिलकर ये गाते सभी,
कुर्बान कुर्बान।



New Hindi Christian Song 2020 | Kurbaan- 4K | Kenneth Silway, Vijay Londhe, Amit Ghatge |
Next Post Previous Post