मैया ऊँचे भवन विराजो

मैया ऊँचे भवन विराजो

मैया ऊंचे भवन विराजो,
जयकारा गूंजे गली गली,
मैया ऊंचे भवन विराजो,
जयकारा गूंजे गली गली।

मैया ऐसी चौकी सजाओ,
तेरा दर्शन होवे घड़ी घड़ी,
जयकारा गूंजे गली गली।

मैया ऐसी ज्योति जलाओ,
उजियारा होवे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली।

मैया ऐसी लगन लगाऊं,
जगराता होवे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली।

मैया ऐसा ललना देना,
किलकारी गूंजे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली।

मैया ऐसा भोग लगाना,
भंडारे होवे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली।

मैया ऐसी शक्ति देना,
नारी ना अबला होवे कभी,
जयकारा गूंजे गली गली।

मैया ऐसा दर्शन देना,
सूरत ना भूलू कभी तेरी,
जयकारा गूंजे गली गली।
 

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post