बाबा तुम जो मिल गए गर्दिशो के दिन

बाबा तुम जो मिल गए गर्दिशो के दिन

वो नाव कैसे चले जिसका,
कोई खेवनहार ना हो,
तेरा गुणगान कैसे करूँ,
जहाँ पर तेरा दीदार ना हो।

बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों से खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्र्राना तेरा मेरे सांवरे,
उजड़ा था घर वो,
चमन हो गया,
चमका सितारा के,
गगन हो गया,
हाले दिल बतलाऊँ,
और क्या तुझे,
हाथ तेरा सर पे,
और क्या चाहिए मुझे,
झूमे नाचे दिल मेरा,
हो गया मगन,
बाबा तुम जो मिल गए,
गर्दिशो के दिन बदल गए।

तेरा दर सांवरे जो मिलता नहीं,
दर दर मारा मारा फिरता कहीं,
तन मन वरुण भी तो काम सांवरे,
खुशियां लुटाये तू गज़ब सांवरे,
लागि रहे तेरी बाबा दिल में लगन,
बाबा तुम जो मिल गए।

चहरे से तेरे बाबा नूर टपके,
देखे जाएँ आँखें पलकें ना झपके,
जिसपे निगाहें बाबा कर देता तू,
उसके तो वारे न्यारे कर देता तू,
जादगारे जादगारे तेरे ये नयन,
बाबा तुम जो मिल गए।

हँसता ये जाता घर बार दे दिया,
फुवारियों सा परिवार दे दिया,
रोज़ सुबह शाम जय जैकार तेरी हो,
लेहरी चाहे दिल से पुकार तेरी हो,
भावों से भरे हैं बाबा तेरे ये भजन,
बाबा तुम जो मिल गए।
 


Baba Tum Jo Mil Gaye | बाबा तुम जो मिल गए गर्दिशो के दिन बदल गए | Latest Shyam Bhajan | Uma Lahari

Next Post Previous Post