मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
छोटो सो कन्हैयो,
मेरो बांसुरी बजावे,
यमुना किनारे,
देखो रास रचावे,
पकड़ी राधे जी की बैयां,
देखो घूमर घाले,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
छम छम बाजे देखो,
राधे की पैजनियाँ,
नाचे रे कन्हैयो मेरो,
छोड़ के मुरलिया,
राधे संग में नैन लड़ावे,
नाचे सागे सागे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
प्यारी प्यारी लागै देखो,
जोड़ी राधे श्याम की,
शान है या ज़ान है या,
देखो सारे गाँव की,
राधे श्याम की जोड़ी ने,
हिबड़े माही राखै ,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
बाजे रे मुरलिया देखो,
बाजे रे पैजनियाँ,
भगतां ने बना ले तेरे,
गाँव की गुज़रिया,
करदे बनवारी यो काम,
तेरो काई लागै,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.