मेरे हमसफर सोंग

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Mere Hamsafar ""मेरे हमसफर"" | Romika Masih & Rahul Sandhu | Wedding Song | Masih Wedding Song " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

मेरे हमसफर Mere Humsafar Song

मेरे हमसफर मेरे हमसफर,
मेरे हमसफर मेरे हमसफर,
आओ खुदा में शुरू करें,
जिंदगी का सफर।

राफ्ता यूं बना कर रखेंगे,
नासरी से सदा,
जब तक सांस चलती रहेंगी,
होंगे नहीं हम जुदा,
रंग मुहब्बत का हो जिसमें,
आओ बसाए शहर,
मेरे हमसफर मेरे हमसफर।

इक दूसरे के दिल में धड़कन,
बन के धड़कते रहेंगे,
जेसे सिखया कलामे खुदा ने,
इक दूसरे के सहेेंगे,
तोहफे मुहब्बत के इक दूजे,
की करेंगे नजर,
मेरे हमसफर मेरे हमसफर।

मैं तेरी शहजादी,
साहिब तू मेरा शहजादा,
साथ हमेशा रहूंगी तुम्हारे,
मेरा खुदा से है वादा,
जेसी मसीह की हू,
तुम्हारी करती रहूंगी कदर,
मेरे हमसफर मेरे हमसफर,
मेरे हमसफर मेरे हमसफर।
 


Mere Hamsafar ""मेरे हमसफर"" | Romika Masih & Rahul Sandhu | Wedding Song | Masih Wedding Song

Next Post Previous Post