मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में

मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में

मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं,
जग में मेरा कोई आसरा,
तूने अगर ठुकरा दिया,
कही हो ना जाऊ मैं बावरा,
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं,
जग में मेरा कोई आसरा।

लोग कहते है तुझको दिलवाला,
हारे भक्तो का भी रखवाला,
कोई आया जो मांगने वाला,
जिसने जो मांगा वो ही दे डाला,
झोली मेरी भी खाली है,
भर दो इसे अब साँवरा,
तूने अगर ठुकरा दिया,
कही हो ना जाऊ मैं बावरा,
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं,
जग में मेरा कोई आसरा।

सारी दुनिया ने ठुकराया है,
क्या कहू कितना सताया है,
मैं जो निर्धन हूं तेरी माया है,
क्यों गरीब को मिलता नहीं,
तेरे द्वार पर भी आसरा,
तूने अगर ठुकरा दिया,
कही हो ना जाऊ मैं बावरा,
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं,
जग में मेरा कोई आसरा।

दुनिया ठुकराये मुझको चलता है,
मुझे ना अपनाये ये भी चलता है,
तू ना अपनाये दिल मेरा जलता है,
पर बता दे तू क्यों ना पिघलता है,
तेरा साथ मांगू मैं सदा,
संग प्रीत तेरी सांवरा,
तूने अगर ठुकरा दिया,
कही हो ना जाऊ मैं बावरा,
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं,
जग में मेरा कोई आसरा।
 



तू प्यार है किसी और का,तुझे चाहता कोई और है ...फिल्मी धुन आधारित कृष्ण भजन | Singer Writer - Mukesh

Next Post Previous Post