प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम Saroj Jangir प्रेम ही प्रभु मिलन का नामप्रभु प्रेम का सौदा कर ले,ऐ भोले इंसानप्रेम ही प्रभु मिलन का नाम,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम।प्रभु को केवल प्रेम ही भाता,प्रेमी के हाथों बिक जाता,इक पल उनसे दूर ना रहता,प्रेम से ही झठ रीझ वो जाता।प्रेम में ऐसी ताकत भारी,अंग संग रहे भगवान,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम। प्रभु प्रेम का सौदा कर ले,ऐ भोले इंसान,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम।भीलनी ने भी प्रीत करी थी,प्रभु मिलन की चाह रखी थी,वन में मिलने प्रभु जो आये,प्रेम में ऐसी शक्ति भरी थी।जूठे बेरों का भोग लगाया,बड़े प्रेम से राम,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम।प्रभु प्रेम का सौदा कर ले,ऐ भोले इंसान,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम, New Bhajan 2023 प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम।प्रेम किया था मीराबाई,गुरु की मूरत दिल में बसाई,प्रभु प्रेम की अलख जगाई,तन मन की सुध सब बिसराई।विष का प्याला पीकर मीरा,कर गयी अमृत पान,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम।प्रभु प्रेम का सौदा कर ले,ऐ भोले इंसान,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम।सुरत शब्द को एक बना दो,घट में परम प्रकाश फैला दो, प्रेमा भक्ति से झोली भर दो,तन मन मेरा नाम से रंग दो।घट भीतर में दर्श दिखाओ,ये हर रूह की पुकार,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम।प्रभु प्रेम का सौदा कर ले,ऐ भोले इंसान,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम।दासन दासी भी यही है कहती,सब कुछ है प्रभु प्रेम की मस्ती,जिसने प्रभु से प्रेम लगाया,उसकी जग में ऊँची हस्ती।हर कोई इसको पा सकता है,निर्धन हो या धनवान,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम।प्रभु प्रेम का सौदा कर ले,ऐ भोले इंसान,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम,प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम। Bhajan :- Prem Hi Prabhu Milan Ka Naam/प्रेम ही प्रभु मिलन का नाम (With Lyrics)