मेरे यहोवा को छोड़कर
मेरे यहोवा को छोड़कर
चले जाना है कहाँ,जिंदगी के इस सफ़र में तू,
सदा येशु के साथ रहना,
कहीं भी तू न भटकना,
चले जाना है कहाँ।
उसके साथ जो चलता है,
आशीषित जीवन बिताता है,
हे मेरे प्राण व्याकुल ना हो,
यीशु पर भरोसा रखना,
उसके ही साथ रहना,
चले जाना है कहाँ।
दो दिन का ये मेला सारा,
सोचकर सौदा तू करना,
दुनिया भी सहारा ना देंगे तेरे,
उसकी परवाह ना करना,
आपके भी साथ ना देंगे तेरे,
यहोवा को अपना लेना,
उसीसे तू ना बिछड़ना,
चले जाना है कहाँ।
मेरी आस यहोवा है Meri Aas Yahowa Hai | Bakhsheesh Masih Ragini New Masih Song | @masihtvstatus5995