हमारे साथ दो पल बितालोगे तो क्या होगा
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नज़दीक तुम अपने,
बिठा लोगे तो क्या होगा।
तुम्हारे रास्ते पे हम,
बिछाए खुद को बैठे हैं,
उठा कर के हमें सीने,
लगा लोगे तो क्या होगा।
ना मेरे करम अच्छे है,
ना मेरे भाव सच्चे हैं,
मगर फिर भी हमें बाबा,
निभा लोगे तो क्या होगा।
मेरी दीवानगी बाबा,
दिखावा सोचती दुनिया,
अगर सच से ज़रा पर्दा,
हटा दोगे तो क्या होगा।
मैं प्यासा हूँ ज़माने से,
तालाब है प्यार की तेरे,
मेरी इस प्यास को माधव,
बुझा दोगे तो क्या होगा।
हमारे साथ दो पल बितालोगे तो क्या होगा | Bageshwar Dham Sarkar Bhajan | Balaji Bhajan | Do Pal Balaji