मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है


Latest Bhajan Lyrics

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फर्याद है।

आंधी तूफ़ान आये,
नैया हिचकोले खाये,
तेरे भरोसे बैठा,
नैया ना डूब जाए,
अंधरी रात है ना कोई साथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फर्याद है।

हम तो कमजोर है तेरा ही जोर है,
दुनिया में तेरे सिवा कोई ना और है,
बिगड़े हालत है गम की बरसात है,
दुखिया गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फर्याद है।

लाज बचाने वाले,
तेरी शरण में आया,
वापिस ना जाऊगा,
दिल में मैं सोच के आया,
हम तो अनाथ है तू दीना नाथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फर्याद है।

मांगे एक भीख,
तुमसे तेरा सहारा देदे,
वनवारी टूटी नैया,
इसको किनारा देदे,
छोटी सी बात है सब तेरे हाथ है
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फर्याद है।




मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है | Meri Jo Laaj Hai Baba Tare Hath Hai | Khatu Shyam Bhajan |
Next Post Previous Post