नई सृष्टि हूं मैं सब नया है लिरिक्स Nayi Shrishti Hu Main Lyrics


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

नई सृष्टि हूं मैं सब नया है लिरिक्स Nayi Shrishti Hu Main Lyrics

नई सृष्टि हूं मैं सब नया है,
पुराना सब जाता रहा,
अभी यीशु मुझ में है,
नई सृष्टि हूं मैं सब नया है,
मैं नहीं अब यीशु मुझ में जीवित है।

बीते दिनों को मैं याद करता हूं,
खोया भटका में अकेला था,
जीने का मकसद में खोजता रहा,
जब तक ना पाया तेरा प्यार,
जब तक ना पाया तेरा प्यार।

तेरा वचन दिल में रख छोड़ा है,
ताकी तेरे विरुद्ध पाप ना करू,
पवित्र आत्मा मेरा सहायक है,
जयवंत से भी बढकर मैं हूं,
जयवंत से भी बड़कर मैं हूं।

उसका चहता मैं हूं,
उसकी नज़र मुझ पर है,
उसका हाथ मुझे पकड़े हुए हैं,
मे अकेला नही,
येशु में मुझे सब दे दिया गया,
नए कामों के लिए में तैयार हूं।



NAYI SRISHTI | नई सृष्टि | NEW HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC

Next Post Previous Post