तेरी नज़र ही मुझे काफी है लिरिक्स
तेरी नज़र ही मुझे काफी है लिरिक्स
तेरी नज़र ही मुझे काफी है,सफर के लिए,
मुझे न चाहिए दौलत,
ये चंद दिनों के लिए।
जियूं मरुँ मैं मसीह में,
ये आरज़ू है मेरी,
वफ़ाएं प्यार की सच्ची,
गवाही दूँ मैं तेरी।
तेरी नज़र ही मुझे काफी है,
सफर के लिए।
निग़ाह जो करके ज़फाएँ,
लिए सभी पे क़दर,
है आसमा से मसीहा,
रखे सभी पे नज़र।
तेरी नज़र ही मुझे काफी है,
सफर के लिए।
मेरी रगों में बसा है,
प्रभु तेरा ही प्यार,
ये जीवन तेरा ही है,
जियूं तेरे ही लिए।
तेरी नज़र ही मुझे काफी है,
सफर के लिए,
मुझे ना चाहिए दौलत,
ये चंद दिनों के लिए।
You may also like
तेरी नजर | FULL HD Hindi Gospel Video | Singer:- George