परमेश्वर की पवित्र वेदी में

परमेश्वर की पवित्र वेदी में

परमेश्वर की पवित्र वेदी में,
अपने जीवन को मैं चढाता हूं,
मेरे सारा हृदय से,
मेरे प्रभु की प्रशंशा हो।

मैं उठाता हूँ अपने दोनों हाथ,
धन्यवाद की भेट देने के लिए,
मेरा सहारा तू है यीशु,
तुझको ही महिमा दूँ,
परमेश्वर की पवित्र वेदी में,
अपने जीवन को मैं चढाता हूं।

मेरे परमेश्वर मेरा चट्टान,
तेरा वचन मेरा बाती,
अंधकार में भी ज्योति बने,
तेरे सदा जय जयकार हो।

परमेश्वर की पवित्र वेदी में,
अपने जीवन को मैं चढाता हूं,
मेरे सारा हृदय से,
मेरे प्रभु की प्रशंशा हो।



Parmeswar ki pavitra vedi mein Aapne jewan ko mein chrata hu
Next Post Previous Post