प्रेमनाथ चरवाहा मेरा है

प्रेमनाथ चरवाहा मेरा है

प्रेमनाथ चरवाहा मेरा है,
सदा जो दया रखता,
मैं उसका भेड़ तो हूँ निर्भय,
वह मेरा बना रहता ।

जीवन के निर्मल जल के पास,
निर्बन्ध मुझे चलाता,
जहाँ है चौदिस सुन्दर घास,
बैकुण्ठ का भोज खिलाता।

हठीला भेड में भटका था,
पर खोज के उसने पाया,
और अपने कांध पर चट धरा,
खुशी से घर को लाया।

मृत्यु की छाया में तू साथ,
तब मैं न थरथराता,
और ढाढ़स देता तेरा हाथ,
जो मार्ग भी दिखलाता।

सो प्रभु मेरे जीवन भर,
सदा तू दया रखता,
प्यारे यीशु तुझ ही पर,
प्रेम मेरा लगा रहता।


प्रेमनाथ चरवाहा मेरा है | The King of love my Shepherd is Hindi Gospel song Religious Christian song

Next Post Previous Post