तेरे चलाये चलती जाये सांवरिया ये नैया
तेरे चलाये चलती जाये,
सांवरिया ये नैया,
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है,
तुझे लाखों लाख बधाईयां।
मेरा सेठ सलौना तू ही ख़ास,
दूजा नहीं आता मन्ने रास,
तू रखियो हरदम साथ साथ,
जागुं सांवरिया रात रात,
दिल मेरा दीवाना गाये,
खाटू की घूमें गल़ियां,
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है,
तुझे लाखों लाख बधाईयां।
बिन कहे मेरे दिल की जाने,
सच्चे भावों को पहचाने,
तेरी चौखट कितने दीवाने,
लीला तेरी सब जग जाने,
झूम झूम जैकारे तेरे,
गूंज रहे हैं सांवरिया,
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है,
तुझे लाखों लाख बधाईयां।
लहरी तुझसे अरदास करुं,
बाबा तुझपे विश्वास करुं,
तेरी नाम पताका लेकर के,
ऊंची ऊंची परवाज़ भरुं,
तू ही मन का मीत सांवरा,
थामें रहना बैयां,
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है,
तुझे लाखों लाख बधाईयां।
Aaj Tera Happy Birthday Hai | Uma lahari new shyam bhajan | shyam baba birthday song |uma lahari
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।