जीवित परमेश्वर की आराधना


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

जीवित परमेश्वर की आराधना

जीवित परमेश्वर की आराधना,
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा,
जीवित परमेश्वर की आराधना,
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा,
नया जीवन दिया यीशु,
उस प्यार को कैसे भूलू।

जीवित परमेश्वर की आराधना,
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा,
कहां जाऊं किधर जाऊं,
हर स्थान मैं विराज है,
यीशु नाम में मेरा मुक्ति है,
यीशु नाम में मेरा शांति मैं।

मेरा जीवन का स्रता है तू,
सारे पृथ्वी का मालिक है तो,
नया जीवन दिया यीशु,
उस प्यार को कैसे भूलू,
जीवित परमेश्वर की आराधना,
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा।

मेरे सारे गुनाहों को,
अपना क्रूस पर वह ले लिया,
अपना लहू बहा के यीशु,
मुझे शुद्ध और पवित्रा कर दिया।

मैं कभी ना तुझे त्यागूंगा,
मैं कभी ना तुझे भूलूंगा,
नया जीवन दिया यीशु,
उस प्यार को कैसे भूलू,
जीवित परमेश्वर की आराधना,
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा।



Jeevit Parmeshwar Ki Aradhana जीवित परमेश्वर की आराधना (Hindi Chrisitan Song With Lyrics)
Next Post Previous Post