लागी लगन मन हुआ बावरा, गोकुल में रहता है मेरा सांवरा, तेरे दर्शन को आया हूँ मैं, श्यामा तुम कब आओगे।
मेरे कृष्ण कन्हैया, तुझे याद करूँ,
आये तेरा ही जिक्र, जब बात करूँ, ऐसा प्रीत का बंधन प्रभु, अब तो रहा ना जाये, तेरी भक्ति में जो मिलता, मुख से कहा ना जाए, नैन तरसते हैं दर्शन को, आके दर्श दिखा, सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तू ही दुनिया है, मेरी संसार मेरा, तू ही मेरा हम साया, परिवार मेरा, तुझ संग प्रीत लगाई, कान्हा ये बंधन ना टूटे, दुनिया चाहे छोड़ के जाए, तू मुझसे ना रूठे, मेरा जीवन तुझ को अर्पण, तू ही मेरा जहां,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।
मेरे सांवले सलोने, प्यारी सूरत तेरी, मेरे दिल में बसी है, श्याम मूरत तेरी, ना जाना कोई लीला तेरी, अब तक मेरे श्याम, जो करता है तुझपे भरोसा, बनते उसके काम, सिद्धू को हर पल द्वार पे तेरे, राज को हर पल द्वार पे तेरे, रखना सदा भगवान, सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।
श्यामा तुम कब आओगे | Shyama Tum Kab Aaoge | Bhagwan Kirshna Bhajan 2023 | Sukhdev Sidhu | Full HD