स्वर्ग पे दूत्त गाते सन्ना, स्वर्ग पे दूत गाते सन्ना, हम भी गाए हो सन्ना,
पवित्र सिय्योन पर्वत पे, पहुचे हमारी आराधना, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु।
स्वर्ग पे दूत गाते सन्ना, हम भी गाए हो सन्ना, पवित्र सिय्योन पर्वत पे, पहुचे हमारी आराधना, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु।
पवित्र तू सबसे जुदा है, देकर जान जीवित हुआ है, मौत को तूने हराया है, हम सब को बचाया, करते है तेरी उपासना, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु।
आते हैं हम चरणों में तेरे, रोशन हुए मन के अँधेरे, तेरा वचन उजियाला है, तू ही हमारा सहारा, सुनता है तू हर प्रार्थना, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु।
स्वर्ग पे दूत गाते सन्ना, हम भी गाए होसन्ना, पवित्र सिय्योन पर्वत पे, पहुचे हमारी आराधना, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु, हाल्लेलुया हाल्लेलुया यीशु।
Swarg Pe Dooth Gaate Sanna ||स्वर्ग पे दूत्त गाते सन्ना ||Hindi Christian Lyrics