तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान


Latest Bhajan Lyrics

तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान

तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान,
ये सारा जुठा ही जुठा है,
तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान,
ये सारा जुठा ही जुठा है।

तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान,
ये सारा जुठा ही जुठा है,
अगर मैं जल चढ़ाता हूं तो,
जल मछली का जुठा है,
तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान,
ये सारा जग ही जुठा है।

अगर मैं दूध चढ़ाता हूं तो,
दूध बछड़े का जुठा है,
तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान,
ये सारा जग ही जुठा है।

अगर मैं फल चढ़ाता हूं,
तो फल पंछी का जुठा है,
तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान,
ये सारा जग ही जुठा है।

अगर मैं फूल चढ़ाता हूं,
तो फूल भौंरे का जुठा है,
तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान,
ये सारा जग ही जुठा है।
 


अगर मैं जल चढ़ाता हूं तो वो मछली का जुठा है।R T NIRALA | पुजारी बन के आया हूँ | FAMOUS BHAJAN |

Next Post Previous Post