तेरा दर मिल गया मुझको सहारा Tera Dar Mil Gaya Lyrics
तेरा दर मिल गया मुझको,
सहारा हो तो ऐसा हो,
तेरी कृपा से चलता है,
गुज़ारा हो तो ऐसा हो।
ज़माने में नहीं देखी,
कोई सरकार इन जैसी,
हमें ये नाज़ है मालिक,
हमारा हो तो ऐसा हो।
ये हर दिल की तमन्ना है,
तेरी चौखट पे दम निकले,
रहे तू सामने मेरे,
नज़ारा हो तो ऐसा हो।
किसी ने नौकरी माँगी,
किसी ने चाकरी माँगी,
मेरा तो बाप ही तू है,
सितारा हो तो ऐसा हो।
गया ना लौटकर ख़ाली,
जो आया माँगने तुमसे,
दिया औक़ात से ज़्यादा,
द्वारा हो तो ऐसा हो।
तेरा दर मिल गया मुझको,
सहारा हो तो ऐसा हो,
तेरी कृपा से चलता है,
गुज़ारा हो तो ऐसा हो।
तेरा दर मिल गया मुझको सहारा | Tera Dar Mil Gaya Mujhko | Raj Pareek | Khatu Shyam Bhajan | Sahara
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं