तेरा पल पल बीता जाये रे पूरब से सूरज निकले, तेरे दरस की प्यास जगाये, मंदिर की घंटी बाजे, तेरी और खीचा चला आये, तेरे दर्शन से भोले बाबा, मेरा दिन बन जाए रे। तेरा पल पल बीता जाये रे, जपले तू नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय। तन को तो धोया, मगर मन ना धोया, काहे जपे तू ये माला, काहे जपे तू ये माला, झूठे दिखावे का, सोने सा चमके, अंदर से मन तेरा काला, थोड़ा तो रुक मेरे बंदे, शिव प्रेम को मन में जगा ले, श्रद्धा से जल को चढ़ा के, भोले के दर्शन पा, जितना भी कर ले, जेब तू भर ले, दौलत साथ ना जाए रे। तेरा पल पल बीता जाये रे, जपले तू नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय। ना जाने किस भेष में आकर, मेरा सब कर जाता है, जो भी मांगो भोले से, वह चुपके से दे जाता है, तेरी माया तू जाने, हम तो तेरे दीवाने, तेरा नाम ही मेरी दवा है, इस बात को कोई ना जाने, शेखर के शंकर, कंकर कंकर, तुझको रख दिखाये रे। तेरा पल पल बीता जाये रे, जपले तू नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।
VIDEO
Japle Om Namah Shivay | Bholenath Song | Tera Pal Pal Bita Jaye Re | New Song 2023 | Shekhar Jaiswal
New Bhajan 2023,Shekhar Jaiswal Bhajan Lyrics Hindi