तेरा शुक्र अदा करू


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तेरा शुक्र अदा करू

तूने इस दिल को,
तेरा मंदिर बनाया,
कुछ काम का नहीं था मैं,
काबिल बनाया,
छाए में मैं तेरे चलता प्रभु,
पीछे न देखु मैं,
तेरी आत्मा से बढूँ।

राहत से भरत हूं,
तेरा शुक्र अदा करू,
चाहत सिर्फ तेरी रखु,
तेरा शुक्र अदा करू।

आसमान के बादशाह,
पृथ्वी पर आया तू,
ना कोई पाप किया,
पर बलिदान दिया तू।

तुझसे पाई शिफ़ा,
उसको महसूस करू।

हर पल उस क्षण को,
याद करू,
तेरा शुक्र अदा करू,
समर्थ से तेरी चलु,
तेरा शुक्र अदा करू।

तू ही मेरी आशा है,
और तू ही मेरी मंजिल है,
तू ही मुझको उठाता,
तू ही सहारा भी देता,
तू ही मेरी गीत है,
और जीने की भी रीत है,
अनंत जीवन तू ही देता,
तू ही मुझको बढ़ाता है।

तूने इस दिल को,
तेरा मंदिर बनाया है,
कुछ काम का नहीं था,
मैं काबिल बनाया,
छाए में मैं तेरे चलता प्रभु,
पीछे न देखु मैं,
तेरी आत्मा से बढूँ,
राहत से भरत हूं,
तेरा शुक्र अदा करू,
चाहत सिर्फ तेरी रखु,
तेरा शुक्र अदा करू,
तेरा शुक्र अदा करू।



New Hindi Christian Song 2023 | Shukarada- 4K | Official Music Video | Kenneth Silway | Acts 29
Next Post Previous Post