तेरे बिना दिलदार हाय मेरा दिल नहीं लगता


Latest Bhajan Lyrics

तेरे बिना दिलदार हाय मेरा दिल नहीं लगता

तेरे बिना दिलदार,
हाय मेरा दिल नहीं लगता,
वो सपनो में आने वाले,
निंदिया उड़ाने वाले,
मुझको तड़पाने वाले,
रातों जगाने वाले,
वो सपनो में आने वाले,
निंदिया उड़ाने वाले,
सांवरिया सरकार,
तेरे बिना दिल नहीं लगता,
हाय मेरा दिल नहीं लगता।

वो दर्शन को अखियाँ प्यासी,
दर्शन की झलक जरा सी,
दर्शन का हूँ अभिलाषी,
सुनलो ओ घट घट वासी,
दर्शन को आँखें प्यासी,
दिखला दो छटा जरा सी,
सुन ली मेरी पुकार,
तेरे बिना दिल नहीं लगता,
हाय मेरा दिल नहीं लगता।

ओ मोहन मुरलीया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
सुन ले मेरे दिल हाल,
मुझ को भी गले लगा ले,
ओ मोहन मुरली वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
तड़पे मेरा प्यार,
तेरे बिना दिल नहीं लगता,
हाय मेरा दिल नहीं लगता।

छुप गये कहाँ प्राण प्यारे,
भक्तों कि नैनन तारे,
तेरे बिन नैन बिचारे,
तड़पे दिन रात हमारे,
छुप गये कहाँ प्राण प्यारे,
भक्तों कि नैनन तारे,
औ पागल के यार,
तेरे बिना दिल नहीं लगता,
हाय मेरा दिल नहीं लगता।
 



Tere Bina Dildar Mera Dil Nahin [Full Song] Shyam Sapne Main Aata Kyun
Next Post Previous Post