तेरे जैसा ना कोई मिला


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तेरे जैसा ना कोई मिला

मैंने ढूंढा ये सारा जहाँ,
तेरे जैसा ना कोई मिला,
जैसे तूने किया है क्षमा,
तेरे जैसा ना कोई मिला।

पापों का था कर्ज,
मुझ पे जो भारी,
दुखों से जिंदगी,
गुजारी थी सारी
मेरे गुनाहों से,
मुझको बचाने,  
तूने खुदा अपनी,
जिन्दगी थी वारी,
तूने कर दी है कीमत अदा,
तेरे जैसे ना कोई मिला,
मैंने ढूंढा ये सारा जहाँ,
तेरे जैसा ना कोई मिला।

दुनिया के आगे,
दुहाई बहुत दी,
आंसू के बीन ना मिला,
मुझको कुछ भी
तुझको मिला जब मैं,
तब तुझ को जाना,
तब तेरे आगे जो,
मैंने  दुआ दी,
तूने सुनली है मेरी दुआ,
तेरे जैसा ना कोई मिला,
मैंने ढूंढा ये सारा जहाँ,
तेरे जैसा ना कोई मिला।

हसरत को पूरी तूने किया है,
जो मैंने माँगा वो तूने दिया है,
दे के सकून मेरी जिंदगी को तूने,
मेरा हरेक बोज तूने लिया है,
मेरी खुशियों की तू है वजह,
तेरे जैसा ना कोई मिला,
मैंने ढूंढा ये सारा जहाँ,
तेरे जैसा ना कोई मिला।



Tere Jaisa | Brother Gautam Kumar | Official Video | New Masihi Geet 2021 | YP
Next Post Previous Post