सालासर से लाई बीजना जड़ रही गोटा भजन
सालासर से लाई बीजना जड़ रही गोटा भजन
सालासर से लाई बीजनायामैं जड़ रही गोटा किनार,
बड़े जोर का बीजना।
रस्ते में मिल गए बालाजी,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई सालासर धाम जी,
माता अंजनी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।
रस्ते में विष्णु मिल गए,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई थी बैकुंठधाम जी,
माता लक्ष्मी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।
रस्ते में भोले मिल गए,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई थी काशीधाम जी,
माता गोरा जी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।
बस्ती में रामा मिल गए,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई थी अयोध्या धाम जी,
माता सीता जी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।
रस्ते में कान्हा मिल गए,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई वृंदावन धाम जी,
मोहे राधा जी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।
Salasar Ki Taiyari | KD Jandwala ,Soniya Sagar | सालासर की तैयारी | New Balaji Bhajan
Song :- Salasar Ki Taiyari
Singer :- Anoop Bangaon,Soniya Sagar Godara
Writer :- KD Jandwala
Starting : KD Jandwala,Jaanvi Dhakad
Music :- Shejjal Studio
Video :- Raju Suthar
⭐Category:- Devotional Song
यह भजन भी देखिये