सालासर से लाई बीजना


Latest Bhajan Lyrics

सालासर से लाई बीजना

सालासर से लाई बीजना
यामैं जड़ रही गोटा किनार,
बड़े जोर का बीजना।

रस्ते में मिल गए बालाजी,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई सालासर धाम जी,
माता अंजनी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।

रस्ते में विष्णु मिल गए,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई थी बैकुंठधाम जी,
माता लक्ष्मी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।

रस्ते में भोले मिल गए,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई थी काशीधाम जी,
माता गोरा जी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।

बस्ती में रामा मिल गए,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई थी अयोध्या धाम जी,
माता सीता जी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।

रस्ते में कान्हा मिल गए,
मोहे साची साची बता,
कहां से लाई बीजना,
मैं तो गई वृंदावन धाम जी,
मोहे राधा जी ने दिया गढ़ाए,
झनाझन बाजे बीजना।



SALASAR KI TEYARI || सालासर की तैयारी || KD Jandwala ,Soniya Sagar || New Balaji Bhajan 2021
Next Post Previous Post