नमो नमो जय नमः शिवाय, कितने भोले मेरे शिव है, करते है कमाल शंकर, नमो नमो जय नमः शिवाय।
चला था शंकर कथा सुनाने, अमरनाथ का राज बताने, पंचरत्न को त्याग अपने, पार्वती को भेद बताने, कथा को सुनकर अमर हो गया, इक जोड़ा कबूतर का, आज भी उड़ते अमरनाथ में,
New Bhajan 2023
रूप है गौरी शंकर का, नमो नमो जय नमः शिवाय।
विस्तार कर दिया जो, लेख शिवा ने, अमरनाथ की हवा पहाड़ी, और गुफा ने, दिव्य लोक की दिव्य दिशाए,
जपती रहती नमः शिवाय, नित धरती पर आके शिवा ने, कल्याण कर दिया हम सब का, नमो नमो जय नमः शिवाय।
नमो नमो जय नमः शिवाय, कितने भोले मेरे शिव है, करते है कमाल शंकर, नमो नमो जय नमः शिवाय।
Namo Namo Shivaay Official Video || Hansraj Raghuwanshi || DJStrings || Amarnath katha | Kabeer