तेरे सामर्थ से लिरिक्स


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तेरे सामर्थ से Tere Samarthy Se

तेरे सामर्थ से भर दे येशु,
रहूँ में तेरा सदा,
पवित्र आत्मा से भर दे मुझे,
पवित्र रहूँ सदा।

तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा येशु।

हर मुश्किल को,
संभव करने वाला,
तुहि है मेरा खुदा,
हर बीमारी को,
चंगा करने वाला,
तू ही तो मेरा खुदा।

हा लेलुयाह,
हा लेलुयाह।

हर मुश्किल को,
संभव करने वाला,
तुहि है मेरा खुदा,
हर बीमारी को,
चंगा करने वाला,
तू ही तो मेरा खुदा।

तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा प्रभु।

आ मुझको तू छुले राजा,
धन्य मैं हो जाऊँ,
दिल की सिंहासन,
पर बस जा,
सामर्थ से भर जाऊँ।

हा लेलुयाह,
हा लेलुयाह।

आ मुझको तू छुले राजा,
धन्य मैं हो जाऊँ,
दिल की सिंहासन,
पर बस जा,
सामर्थ से भर जाऊँ।

तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा प्रभु।

तेरे सामर्थ से,
तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा येशु।

हा लेलुयाह,
हा लेलुयाह।
 


तेरे सामर्थ से । Tere Samarth Se .Best Hindi Christian Lyrics Masih Videos Song.
Next Post Previous Post