लिए जा मन राधे राधे नाम
लिए जा मन राधे राधे नाम
लिए जा लिए जा मन,राधे राधे नाम,
यही एक नाम,
आएगा तेरे काम,
लिए जा लिए जा मन,
राधे राधे नाम।
यही नाम लेले कर नाचे,
वृन्दावन के ओर,
इसी नाम से रीझे,
नटवर नागर नन्द किशोर,
इसी नाम को ज्ञानी ध्यानी,
जपते आठो याम,
लिए जा लिए जा मन,
राधे राधे नाम।
बार बार समझाया तुमको,
हे मन कहना मान,
भजले नाम किशोरी जी का,
क्यों बनता नादान,
राधे रानी की किरपा से,
मिल जायेगे श्याम,
लिए जा लिए जा मन,
राधे राधे नाम।
राधे रानी की चरणों में,
लग जाए जो प्रीत,
गूंज उठे तेरे जीवन में,
मधुर मधुर संगीत,
मिल जायेगा वृंदावन में,
तुझको भी विश्राम,
लिए जा लिए जा मन,
राधे राधे नाम।
उनके ही चरणों में निशदिन,
झूका प्रेम से शीश,
बार बार समझा समझा कर,
हारे विक सतीश,
कण कण में दिखेगा,
तुझको बरसना धाम,
लिए जा लिए जा मन,
राधे राधे नाम।
Liye Ja Liye Ja Mun Radhe Radhe Nam || Vikas Sardana || Krishna Bhajan 2020 || Soni Bhakti Sagar