तू बंदे क्या जाने माता के चमत्कारों को लिरिक्स Tu Bande Kya Jane Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

तू बंदे क्या जाने माता के चमत्कारों को लिरिक्स Tu Bande Kya Jane Lyrics

तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को,
माता के चमत्कारों को,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।

वो हरे करे सूखों को,
मेवा बांटे भूखों को,
वो भक्त ध्यानु जैसे,
करे ज़िंदा मरे हुओं को
उस भक्ति को उस शक्ति को,
कोई सुलझी आँख पहचाने,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।

गर जीवन सागर तरना,
तूफानों से क्या डरना,
उसकी ही रज़ा में जीना,
उसकी ही रज़ा में मरना,
तू सुमरिन कर,
और जीवन भर,
माने जा उसके कहने,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।

यह दुख सुख ऐसे गहने,
जो हर इक के संग रहने,
यह दर्द जुदाईओं वाले,
सह ले जो पड़ गए सहने,
बदलेगा समय,
तू जप ले नाम,
बस उसी ने मेल कराने,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।

तू छुप छुप पाप कमावें,
समझे कोई देख ना पावे,
मैया के नैन हज़ारों,
उसे सब कुछ नज़र है आवे
तू करता जो उसने प्रकट हो,
सब भक्त किनारे लाने,
माता के चमत्कारों को,
तू बंदे क्या जाने,
माता के चमत्कारों को।
 



Tu Bandiya Ki Jaane Mata De Chamatkara nu||Charanjit Bhajan Mandali Ferozepur|| punjab mb 9780041749

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url