तू साथ है तो सब कुछ है संभव
तू साथ है तो सब कुछ है संभव
तेरे बिना ये जीवन असंभव,बुद्धि और सामर्थ का स्रोत है तू,
सत्य प्रकाशन देता है तू,
धन्यवाद पवित्र आत्मा,
सारे दुख और सुख में तू ही सहारा,
आराधना पवित्र आत्मा,
ना छोड़े कभी दोस्त तू मेरा।
पापों से तू बचाता है हमको,
श्रापों से तू छुड़ाता है सबको,
दुनिया न देगी सुख और शांति,
तुझमें मिली हमें सच्ची शांति,
धन्यवाद पवित्र आत्मा।
स्वर्गिया आनंद से हमको भरा है,
तू ही हमारा सामर्थ बना है,
तूने दिया है हमें सारा अधिकार,
तेरे ही नाम में पाते उद्धार,
धन्यवाद पवित्र आत्मा।
Tu Sab Kuch Hai | Sajen T Samuel | Reji Emmanuel | Ft. Riya Mary Bino | © MCM Records