उसका सजदा कर मेरे मन
येशु नाम की स्तुति कर,
पहले से बढ़कर मेरे मन,
येशु नाम की स्तुति कर।
सूर्य उगा एक नया दिन आया,
फिर आया समय तेरा गीत गाऊं,
चाहे जो भी हो और होता रहा अब,
गाता रहूँगा जब तक शाम हो जाए,
उसका सजदा कर मेरे मन।
तू प्रेम की धानी और,
क्रोध में है धीमा,
बड़ा है नाम तेरी बड़ी दया,
तेरी भलाई सदा गाता रहूं मैं,
हज़ारों वजह मेरे दिल में है,
उसका सजदा कर मेरे मन।
और जिस दिन मेरा बल घट जाए,
अंत हो करीब सब थम जाए,
तब भी मेरा प्राण ये गाता रहेगा,
हज़ारों वर्ष और सर्वदा,
उसका सजदा कर मन।
Hazaron Wajah | Sheldon Bangera & Jaago College Students & Faculty | Bootcamp Winter Collective