तुझसे मिली है जिंदगी


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तुझसे मिली है जिंदगी

तुझसे मिली है जिंदगी,
कैसे मेरा कहूँ,
प्रभु से जुड़ी है जिंदगी,
कैसे तोड़ दूं।

जब जब तूझको पुकारा,
तूने मेरी सुनली,
हात पकड़कर संग चलकर,
प्रभु ने राह दिखाई,
तुझसे मिली है।

तेरा बुलावा सुनकर मैंने,
प्रभु को स्वीकार किया,
चरणों में आकर मुझको मिली,
खुशियाँ प्रेम अपार,
तुझसे मिली है।

दुनिया की राहों में खो चली थी,
प्रभु ने बचा लिया,
पास आकर गले लगाकर,
मुझे जिवन दिया।

तुझसे मिली है जिंदगी,
कैसे मेरा कहूँ,
प्रभु से जुड़ी है जिंदगी,
कैसे तोड़ दूं।
 


तुझसे मिली है जिंदगी | Tujhse Mili Hai Zindagi | Lyrics | Hindi Christian Song | Worship Song
Next Post Previous Post