तुझे छोड़कर मैं जाऊं कहां


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तुझे छोड़कर मैं जाऊं कहां

तुझे छोड़कर मैं जाऊं कहां,
मेरे येशु तेरे बिना मैं जाऊं कहां,
तुझे छोड़कर मैं जाऊं कहां,
मेरे येशु तेरे बिना मैं जाऊं कहां।

जीवन का बहता झरना तू है,
जीवन की प्यास बुझाता तू है,
तेरे बिना मैं प्यासा हिरन,
तुझे छोड़कर मैं जाऊं कहां।

मेरे जीवन की रोटी तू है,
जीवन की भूख मिटाता तू है,
तेरे बिना मैं कैसे जीऊं,
तुझे छोड़कर मैं जाऊं कहां।

मार्ग सत्य जीवन तू है,
मेरा सच्चा साथी तू है,
सच्चे साथी बिना जाऊं कहा,
तुझे छोड़कर मैं जाऊं कहां।



तुझे छोडकर में जाऊं कहां||Tuze Chhodker Mai Jaun Kahan||New Hindi Jesus Song || Kishor Vasava
Next Post Previous Post