ये आसमां है तेरा सिंहासन

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

ये आसमां है तेरा सिंहासन

ये आसमां है तेरा सिंहासन,
है धरती तेरे पावों की चोकी,
ये सारी सृष्टि सारा भूमंडल,
हैं करते सारे तेरी ही स्तुति।

येशुआ येशुआ,
तू ही है,
मेरा खुदा मेरा खुदा,
येशुआ येशुआ,
तेरी हो आराधना,
हाल्लेलुया।

तू ही तो है करुणा का सागर,
तू ही है महिमा का राजा,
तू ही है प्रभुओं का प्रभु,
तू ही  है सृष्टि का करता,
येशुआ येशुआ।

तू ने सहे है रोग मेरे,
तूने उठाये है पाप मेरे,
वादे जो तेरे है आज मेरे,
हरदम रहेगा तू साथ मेरे।

येशुआ येशुआ,
तू ही है,
मेरा खुदा मेरा खुदा,
येशुआ येशुआ,
तेरी हो आराधना,
हाल्लेलुया।
 

Next Post Previous Post