मेरी जिंदगी सवारी मुझको गले लगा के सांग
मेरी जिंदगी सवारी
मुझको गले लगा के
बैठा दिया फलक पे
मुझे खाक से उठा के
यारी तेरी यारी को
मैने तो खुदा माना
याद करेगी दुनिया
तेरा मेरा अफसाना
तेरे जैसा यार कहाँ
कहां ऐसा याराना
मेरा दिल की ये दुआ है
कभी दूर तू ना जाए
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी ना आए
तेरे संग जीना यहां
तेरा मेरा अफसाना
तेरे जैसा यार कहाँ
कहां ऐसा याराना
Meri zindagi sawaari mujhko gale laga ke || friendship and love story ||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।