येशु ही मेरा चौपान है

येशु ही मेरा चौपान है

येशु ही मेरा चौपान है,
थमायेगा वो जो भी तूफान है,
हिफ़ाज़त करे रास्तों में मेरी,
मुक़ामल मेरा उसपे ईमान है।

मददगार है येशु उसके लिए,
थकामंदा और जो परेशान है,
हिफ़ाज़त करे रास्तों में मेरी,
मुक़ामल मेरा उसपे ईमान है,
येशु ही मेरा चौपान है।

रहूं उसकी साए में मैं तो सदा,
ज़रा दूर रहना भी नुकसान है,
हिफ़ाज़त करे रास्तों में मेरी,
मुक़ामल मेरा उसपे ईमान है।

येशु ही मेरा चौपान है,
थमायेगा वो जो भी तूफान है,
हिफ़ाज़त करे रास्तों में मेरी,
मुक़ामल मेरा उसपे ईमान है।



New Masihi Geet 2023 | Yasu Hi Mera Choupan - Juliana Pervaiz - Kashif Tari
Next Post Previous Post