छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले

छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे

छोटी सी किशोरी,
मेरे अंगना में डोले रे,
पाव में पजनिया बाजे,
छम छम करती डोले रे।

मैंने वा स पूछो लाली,
कौन गाव की बेटी रे,
वो तो तोतली बोली बोले,
मैं तो बरसाने की बेटी रे,
छोटी सी किशोरी,
मेरे अंगना में डोले रे।

मैंने वा स पूछो लाली,
माखन मिश्री खाओगी,
आहा आहा करके,
मेरे आगे पीछे डोले रे,
छोटी सी किशोरी,
मेरे अंगना में डोले रे।

मैंने वा स पूछो लाली,
कहा तिहरा नाम है,
अरे मुस्काए के यु बोली,
राधा रानी मेरो नाम है।

मैंने वा स पूछो लाली,
कहा तेरी ससुराल है,
अरे घूंघट कर के बोली,
मेरो नन्द गाव ससुराल है।

मैंने वा स पूछो लाली,
कौन तेरा भरतार है,
अरे शर्मा के यु बोली,
मेरी श्याम सुन्दर भरतार है,
पाव में पजनिया बाजे,
छम छम करती डोले रे।

मैंने वा स पूछो लाली,
माखन मिश्री खाओगी,
आहा आहा करके,
मेरे आगे पीछे डोले रे,
छोटी सी किशोरी,
मेरे अंगना में डोले रे।
 


छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे #Most Powerful Bhajan Radha Ashtmi #Special Poonam Sadhvi Didi

Next Post Previous Post