येशु जी का नाम बड़ा प्यारा लगे हैं


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

येशु जी का नाम बड़ा प्यारा लगे हैं

मुझको येशु जी का नाम,
बड़ा प्यारा लगे हैं,
वो ही एक नाम,
प्रभु जी का नाम,
येशु जी का नाम,
बड़ा मीठा लगे हैं।

अंधे देखे लंगड़े चलते,
माफ़ी पाए पापी जीवन,
मुर्दे पाए जिंदगी की नई मकाम,
येशु में शिफाई येशु में चंगाई,
येशु जी का नाम देता मुझे सुकून,
मुझको येशु जी का नाम,
बड़ा प्यारा लगे हैं।

शांति दाता मुक्ति दाता,
येशु मेरा शक्ति दाता,
पूर्ति कर्ता राजा तू है मेरा खुदा,
धड़कन वो मेरा ऐतबार मेरा,
येशु जी का मेरा जीवन धन,
मुझको येशु जी का नाम,
बड़ा प्यारा लगे हैं।



Yeshu Ji Ka Naam || New Hindi Christian song || Human Sagar || Hosannamusic7 || 2021||
Next Post Previous Post