यीशु के घावों से रक्तपूर्ण

यीशु के घावों से रक्तपूर्ण

यीशु के घावों से,
रक्तपूर्ण एक सोता बहता है,
यीशु के घावों से,
रक्तपूर्ण एक सोता बहता है,
जो पापी उसमें करे स्नान,
निर्दोष हो जाता है।

वह मरता डाकू यह प्रवाह,
देख कर आनन्दित था,
इस कुण्ड में धो,
हे मेरे प्राण और,
यो पाप मुक्त हो जा।

हे मेने तेरे रक्त का गुण,
कभी ना मिटेगा,
और उसका यश,
और सुबखान,
सदा लो रहेगा।

विश्वास कर जब से देखता हूँ,
इस दोषहीन रूधिर को,
है तेरी दया मेरा गान,
और होगा मरने लो।

मैं अधिक मीठे रागों का,
तब करूँगा आलाप,
जब गोर में यही,
तोतली जीभ,
हो जायेगी चुप चाप।



यीशु के घावों से रक्तपूर्ण एक सोता बहता है। Hindi Gospel song Hindi Religious Song Church Songs

Next Post Previous Post