यीशु के घावों से रक्तपूर्ण मसीह सोंग
यीशु के घावों से रक्तपूर्ण मसीह सोंग
यीशु के घावों से,रक्तपूर्ण एक सोता बहता है,
यीशु के घावों से,
रक्तपूर्ण एक सोता बहता है,
जो पापी उसमें करे स्नान,
निर्दोष हो जाता है।
वह मरता डाकू यह प्रवाह,
देख कर आनन्दित था,
इस कुण्ड में धो,
हे मेरे प्राण और,
यो पाप मुक्त हो जा।
हे मेने तेरे रक्त का गुण,
कभी ना मिटेगा,
और उसका यश,
और सुबखान,
सदा लो रहेगा।
विश्वास कर जब से देखता हूँ,
इस दोषहीन रूधिर को,
है तेरी दया मेरा गान,
और होगा मरने लो।
मैं अधिक मीठे रागों का,
तब करूँगा आलाप,
जब गोर में यही,
तोतली जीभ,
हो जायेगी चुप चाप।
यीशु के घावों से रक्तपूर्ण एक सोता बहता है। Hindi Gospel song Hindi Religious Song Church Songs
यीशु के घावों से बहने वाला रक्त पापियों के लिए शुद्धि का सोता है, जिसमें स्नान करने से मनुष्य निर्दोष और पापमुक्त हो जाता है। क्रूस पर टंगे पश्चातापी डाकू की तरह, जो इस प्रवाह को देखकर आनन्दित हुआ, वैसे ही विश्वास करने वाला आत्मा और देह की मलिनता से धुलकर नया जीवन पाता है। यह गीत मसीह के रक्त के अनन्त गुणगान, उसकी कभी न मिटने वाली शक्ति और दया का साक्ष्य देता है, जो जीवन भर ही नहीं, मृत्यु तक और उससे आगे भी विश्वासियों का गीत बनी रहती है।
यह भजन भी देखिये