हम जयवन्त से हैं बढ़कर

हम जयवन्त से हैं बढ़कर लिरिक्स

हम जयवन्त से हैं बढ़कर,
मसीह यीशु में,
सर्व अधिकार उसके नाम में,
विजय हमारा है,
हम जयवन्त से हैं बढ़कर,
विजय हमारा है।

मसीह के पवित्र खून से,
धर्मी ठहरे हुए हम,
पवित्र आत्मा के द्वारा,
हम संतान उसके कहलाये।

दण्ड की आज्ञा नहीं हम पर,
हम मसीह यीशु में हैं,
पाप और मृत्यु के बन्धन से,
हमें आज़ादी मिल गयी है।
 


HUM JAYWANT SE HAI BADHKAR | हम जयवंत से हैं बढ़कर | FILADELFIA MUSIC | NEW HINDI CHRISTIAN SONG
Next Post Previous Post